कुल पेज दृश्य

27 जनवरी 2015

कमोडिटी बाजारः किस पर लगाएं दांव

ग्रीस एलेक्शन के खत्म होने और एसएंडपी की ओर से रुस की इकोनॉमी को डाउनग्रेड करने के बाद सोने और चांदी पर दबाव बढ़ गया है। कॉमैक्स पर सोने का दाम 1280 डॉलर के भी नीचे फिसल गया है। दरअसल डॉलर के मुकाबले रूबल लाइफटाइम लो लेवल पर गिर गया है। वहीं चांदी में भी गिरावट का रुख है। इसका दाम 18 डॉलर के नीचे आ चुका है। पिछले हफ्ते गोल्डमैन सैक्स ने सोने पर अपना अनुमान फिर से घटा दिया है। गोल्डमैन सैक्स के मुताबिक सोने को इस साल सिर्फ ईसीबी के बेलआउट और अमेरिका की सुस्त रिकवरी से सपोर्ट मिला है। हालांकि अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ते ही सोने में तेज गिरावट आ सकती है। अगले साल सोना 11 डॉलर के नीचे और 2017 में इसे 1050 डॉलर तक गिरने का अनुमान है। इस बीच आज से फेडरल रिजर्व की बैठक शुरू हो रही है, जिसमें ब्याज दरों पर काफी हद तक तस्वीर साफ हो जाएगी। आज डॉलर के मुकाबले रुपए में सुस्ती है।

एमसीएक्स पर एमसीएक्स पर सोने और और चांदी में गिरावट देखने को मिल रही है। सोना करीब 1 फीसदी टूटकर 27600 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 2 फीसदी गिरकर 39170 रुपये के नीचे नजर आ रही है। जबकि कच्चा तेल 1 फीसदी से ज्यादा फिसलकर 2800 के करीब नजर आ रहा है। नैचुरल गैस में भी 2.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है और ये 180 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है।

बेस मेटल की बात करें तो एल्यूमीनियम 1.75 फीसदी मजबूत होकर 115 रुपये के करीब नजर आ रहा है। वहीं कॉपर करीब 1 फीसदी बढ़कर 345 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। निकेल में 2 फीसदी की बढ़त दिख रही है और ये 890 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। लेड और जिंक भी करीब 1 फीसदी मजबूती के के साथ 115 और 130 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं।

एग्री कमोडिटीज की बात करें तो एनसीडीईएक्स पर जीरे का फरवरी वायदा 2.25 फीसदी टूटकर 15045 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं सोया ऑयल का फऱवरी वायदा 1 फीसदी गिरकर 610 रुपये के नीचे नजर आ रहा है।

एसएमसी कॉमट्रेड की निवेश सलाह

जीरा एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा): बेचें - 15350, स्टॉपलॉस - 15500 और लक्ष्य -15000

सोया ऑयल एनसीडीईएक्स (फरवरी वायदा): बेचें - 616, स्टॉपलॉस - 619 और लक्ष्य - 610

आनंदराठी कमोडिटीज की निवेश सलाह

कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा): बेचें - 445, स्टॉपलॉस - 449 और लक्ष्य -  438

सोना एमसीएक्स (फरवरी वायदा): बेचें - 27900, स्टॉपलॉस - 28000 और लक्ष्य - 27700 (hindimoneycantorl.com)

कोई टिप्पणी नहीं: