कुल पेज दृश्य

27 फ़रवरी 2015

कमोडिटी बाजारः नैचुरल गैस 1% गिरा

घरेलू बाजार में नैचुरल गैस में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर नैचुरल गैस 1 फीसदी की कमजोरी के साथ 170 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में नैचुरल गैस में हल्की कमजोरी दिख रही है।

घरेलू बाजार में कच्चा तेल दबाव में है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1.5 फीसदी ऊपर कारोबार हो रहा है। पिछले 7-8 महीने की गिरावट के बाद कच्चे तेल में पहली बार मासिक बढ़त देखने को मिली है। फरवरी में ब्रेंट क्रूड करीब 15 फीसदी और डब्ल्यूटीआई क्रूड करीब 2 फीसदी की बढ़त दिखा चुके हैं। खास तौर से अमेरिका में घटते रिग काउंट इसकी वजह मानी जा रही है। फिलहाल एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.2 फीसदी फिसलकर 3050 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है।

सोने में आज दबाव है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सुस्त कारोबार हो रहा है। इस महीने के दौरान सोने का दाम करीब 6 फीसदी गिर गया है। अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की अटकलों से सोने पर दबाव देखने को मिला है। अगले हफ्ते नॉन फार्म पेरोल डेटा आएगा, चांदी भी आज दबाव में है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ 26200 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। चांदी 0.2 फीसदी टूटकर 36550 रुपये पर आ गई है।

बेस मेटल्स में भी आज दबाव है लेकिन इस महीने कॉपर शानदार बढ़त दिखाने में कामयाब रहा है। चीन में सुस्ती के बावजूद लंदन मेटल एक्सचेंज पर इसका दाम कल 6000 डॉलर के पास पहुंच गया था। इस महीने कॉपर में करीब 7 फीसदी की तेजी आ चुकी है जो सितंबर 2012 के बाद सबसे बड़ी मासिक तेजी है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.1 फीसदी गिरकर 371 रुपये के आसपास नजर आ रहा है।

चीनी में आज फिर से गिरावट बढ़ गई है। वायदा में इसका दाम 2575 रुपये के नीचे आ गया है। दरअसल एक्सपोर्ट सब्सिडी के बावजूद एक्सपोर्ट होना मुश्किल है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में चीनी काफी सस्ती हो गई है। इस बीच हल्दी में भी दबाव है।

एसएमसी कॉमट्रेड की निवेश सलाह

कॉपर एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 372, स्टॉपलॉस - 375 और लक्ष्य - 365

निकेल एमसीएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 882, स्टॉपलॉस - 870 और लक्ष्य - 905

नैचुरल गैस एमसीएक्स (मार्च वायदा) : बेचें - 170, स्टॉपलॉस - 174 और लक्ष्य - 165

हल्दी एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 8700, स्टॉपलॉस - 8500 और लक्ष्य - 9100

सरसों एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 3380, स्टॉपलॉस - 3360 और लक्ष्य - 3420.... स्रोत : CNBC-Awaaz

कोई टिप्पणी नहीं: