कुल पेज दृश्य

13 फ़रवरी 2015

कमोडिटी बाजारः 4.5 साल के निचले स्तर पर चीनी

चीनी की कीमतें 4.5 साल के निचले स्तर पर आ गई हैं। महाराष्ट्र में कुछ को-ऑपरेटिव मिलें 2450 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर चीनी बेचने को मजबूर हैं। यूपी में भी चीनी का दाम 2600 रुपये प्रति क्विंटल तक गिर गया है। दरअसल मिलों पर गन्ना किसानों का भुगतान देने का दबाव है। वहीं वायदा में एनसीडीईएक्स पर चीनी के मार्च वायदा का भाव 0.25 फीसदी गिरकर 2640 रुपये पर आ गया है, जबकि मई वायदा का भाव 2735 रुपये पर नजर आ रहा है।

कच्चे तेल में आज तेजी आई है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 1.5 फीसदी से ज्यादा उछलकर 3220 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तेजी आई है और नायमैक्स पर क्रूड 51 डॉलर के ऊपर है। वहीं ब्रेंट में 60 डॉलर के पास कारोबार हो रहा है। गौर करने वाली बात ये है कि क्रूड की डिमांड में बढ़त का कोई संकेत नहीं है। वहीं सप्लाई भी रिकॉर्ड स्तर पर हो रही है।

ग्रीस को लेकर तस्वीर साफ न होने से सोने में फिर से तेजी लौटी है। अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजार में बढ़त पर कारोबार हो रहा है। कॉमैक्स पर सोना 1227 डॉलर के पार चला गया है। वहीं चांदी 17 डॉलर के बेहद करीब पहुंच गई है। गौर करने वाली बात ये है कि डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती के बावजूद घरेलू बाजार में सोने और चांदी में तेजी देखी जा रही है। एमसीएक्स पर सोना 0.5 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 26700 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 1 फीसदी की उछाल के साथ 37600 रुपये पर पहुंच गई है।

बेस मेटल्स में आज अच्छी तेजी आई है। एमसीएक्स पर कॉपर समेत सभी मेटल बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी कॉपर में आई है और ये करीब 1 फीसदी बढ़कर 360 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर में लगातार दूसरे हफ्ते तेजी देखी जा रही है। इस हफ्ते लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर में करीब 1.75 फीसदी की तेजी आ चुकी है।

एल्युमिनियम 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 114.6 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल 0.5 फीसदी चढ़कर 920 रुपये के ऊपर पहुंच गया है। लेड में 0.5 फीसदी और जिंक में 0.25 फीसदी की मजबूती आई है।

एसएमसी कॉमट्रेड की निवेश सलाह

चांदी एमसीएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 37250, स्टॉपलॉस - 37000 और लक्ष्य - 37850

कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 358, स्टॉपलॉस - 355 और लक्ष्य - 364

एल्युमिनियम एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 114, स्टॉपलॉस - 113.8 और लक्ष्य - 115.5

निकेल एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 918, स्टॉपलॉस - 905 और लक्ष्य - 935

जिंक एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 133, स्टॉपलॉस - 132 और लक्ष्य - 134.5


एग्री पर एसएमसी कॉमट्रेड की निवेश सलाह

हल्दी एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 7950, स्टॉपलॉस - 7800 और लक्ष्य - 8160

सोया तेल एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 596.5, स्टॉपलॉस - 593 और लक्ष्य - 602

क्रूड पाम तेल एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 453, स्टॉपलॉस - 450 और लक्ष्य - 458

सोयाबीन एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 3380, स्टॉपलॉस - 3350 और लक्ष्य - 3440

सरसों एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 3320, स्टॉपलॉस - 3295 और लक्ष्य - 3380......स्रोत : CNBC-Awaaz

कोई टिप्पणी नहीं: