कुल पेज दृश्य

14 फ़रवरी 2015

खरीफ फसलों के लिए एमएसपी की घोषणा मई में

केंद्र सरकार खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की घोषणा इस साल मई में करेगी जिससे किसानों को फसल की बुआई के संबंध में निर्णय लेने में मदद मिलेगी। कृषि मंत्री मोहन कुंदारिया ने जूनागढ़ जिले में जूनागढ़ एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (जेएयू) में एक सम्मेलन के दौरान यह घोषणा की। सामान्य तौर पर केंद्र सरकार खरीफ फसलों के लिए एमएसपी की घोषणा अगस्त के अंत में बुआई के बाद करती है। कुंदारिया ने जेएयू में सेमिनार के दौरान कहा, 'केंद्र सरकार ने अप्रैल या मई महीनों में बोई जाने वाली खरीफ फसलों के लिए एमएसपी की घोषणा मई में किए जाने का निर्णय लिया है।'

मंत्री ने कहा कि खरीफ फसलों की बुआई सामान्य तौर पर हर साल मई के अंत में शुरू होती है, लेकिन किसानों को उस समय तक यह पता नहीं होता है कि उन्हें अपनी फसल के लिए सरकार से किस भाव पर रकम प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि इस बारे में किसानों को अवगत कराने के लिए उन्होंने बुआई शुरू होने से पहले ही एमएसपी घोषित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि रबी पर एमएसपी की घोषणा अगस्त में की जाएगी। कुंदारिया का कहना है कि एमएसपी की जल्द घोषणा से किसानों को यह निर्णय लेने में मदद मिलेगी कि वे आगामी सत्र में कौन सी फसल की बुआई करें।  (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: