कुल पेज दृश्य

26 मार्च 2015

चांदी की कीमत में 0.29 प्रतिशत की गिरावट

विदेशों में कमजोरी के रुख के बीच सटोरियों द्वारा अपने सौदों के आकार को कम करने से वायदा कारोबार में बुधवार को चांदी की कीमत 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37,880 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। एमसीएक्स में चांदी के मई डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 111 रुपये अथवा 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37,880 रुपये प्रति किलो ग्राम रह गई जिसमें 217 लॉट के लिए कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत 0.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16.93 डॉलर प्रति औंस रह गई। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में कमजोरी के रुख के कारण वायदा कारोबार में चांदी कीमतों में गिरावट आई। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: