कुल पेज दृश्य

12 मार्च 2015

उत्तर प्रदेष में 11.62 फीसदी चीनी उत्पादन ज्यादा

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू पेराई सीजन 2014-15 (अक्टूबर से सितंबर) में 11 मार्च 2015 तक उत्तर प्रदेष में 54.27 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका है जोकि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 11.62 फीसदी ज्यादा है।
उत्तर प्रदेष षुगर मिल्स एसोसिएषन के अनुसार गन्ना मिलों में पेराई समय से पहले आरंभ होने के साथ ही गन्ने में रिकवरी की दर पिछले साल से ज्यादा आने के कारण चीनी का उत्पादन बढ़ा है। चालू पेराई सीजन 2014-15 में 11 मार्च 2015 तक राज्य में 54.27 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 48.62 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। चालू पेराई सीजन में राज्य में गन्ने में औसत रिकवरी की दर 9.39 फीसदी आ रही है जबकि पिछले सीजन में 9.09 फीसदी की रिकवरी की दर थी।
राज्य में चालू पेराई सीजन में 118 चीनी मिलों में पेराई चल रही थी जिनमें से अभी तक 8 चीनी मिलों में पेराई बंद हो चुकी है। राज्य की चीनी मिलों पर चालू पेराई सीजन का 4,596.66 करोड़ रूपया किसानों का बकाया है जिसमें से 75 फीसदी रकम प्राइवेट चीनी मिलों की है।........आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: