कुल पेज दृश्य

12 मार्च 2015

कमोडिटी बाजार में आज कहां लगाएं दांव

सोने में गिरावट बढ़ गई है। कॉमैक्स पर इसका दाम कल 1150 डॉलर के भी नीचे लुढ़क गया था, उसी के आसपास अभी भी है। दरअसल डॉलर इंडेक्स 100 के पास पहुंच गया है। पिछले एक साल में इसमें करीब 15 फीसदी की बढ़त हो चुकी है। अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने के अनुमान से डॉलर को सपोर्ट मिल रहा है। चांदी में भी गिरावट का रुख है। आज अमेरिका में बेरोजगारी के साप्ताहिक आंकड़े आने वाले हैं। जिसपर बाजार की नजर है। कल अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट का इन्वेंट्री डेटा आया था, जिसके मुताबिक वहां भंडार करीब 45 लाख बैरल बढ़ गया है। ऐसे में क्रूड में बेहद छोटे दायरे में ट्रेड हो रहा है। आज डॉलर के मुकाबले रुपए में हल्की रिकवरी है।

एमसीएक्स पर सोना अप्रैल वायदा 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 25634 रुपये पर कारोबार कर रहा है और चांदी मई वायदा 0.14 फीसदी चढ़कर 35098 रुपये पर है। कच्चा तेल मार्च वायदा 0.9 फीसदी की बढ़त के बाद 3027 रुपये पर बना हुआ है। वहीं नैचुगर गैस मार्च वायदा में 0.73 फीसदी की गिरावट बरकरार है और ये 177.30 रुपये पर है।

बेस मेटल्स में मिलाजुला कारोबार देखा जा रहा है। लेड में 0.26 फीसदी और कॉपर में 0.18 फीसदी की कमजोरी है। जिंक मामूली गिरावट दिखा रहा है। एल्यूमीनयम में 0.14 फीसदी और निकेल में 0.43 फीसदी की तेजी देखी जा रही है।

एनसीडीईएक्स पर कपासखली अप्रैल वायदा सपाट कारोबार कर रहा है और 1556 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर कॉटन 0.41 फीसदी के उछाल के साथ 14800 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

जानकारों को एग्री कमोडिटी में भी कमाई के मौके दिख रहे हैं। हेम सिक्योरिटीज के मुताबिक एनसीडीईएक्स पर आज कपास खली के अप्रैल वायदा में 1530 रुपये पर खरीदारी करें। ऊपर में भाव 1575 रुपये तक जा सकता है। इस सौदे में आपको 1490 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। दूसरी कमोडिटी कॉटन है। एमसीएक्स पर इसके अप्रैल वायदा में 14,850 रुपये पर बिकवाली करें। नीचे में भाव 14,550 रुपये तक गिर सकता है। इस सौदे में आपको 15,100 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना होगा।

हेम सिक्योरिटीज की निवेश सलाह

कपासखलीः एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) खरीदें 1530 रुपये लक्ष्य 1575 रुपये स्टॉपलॉस 1490 रुपये

कॉटनः एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) बेचें 14850 रुपये लक्ष्य 14550 रुपये स्टॉपलॉस 15100 रुपये

एसएसजे फाइनेंस की निवेश सलाह

कॉपरः एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) बेचें 368 रुपये लक्ष्य 358 रुपये स्टॉपलॉस 373 रुपये

नैचुरल गैसः एमसीएक्स (मार्च वायदा) खरीदें 176 रुपये लक्ष्य 188 रुपये स्टॉपलॉस 168 रुपये

कोई टिप्पणी नहीं: