कुल पेज दृश्य

24 मार्च 2015

कमोडिटी बाजारः कैसा है एग्री मार्केट का हाल

पिछले हफ्ते तक पूरे एग्री कमोडिटी मार्केट में बेमौसम बारिश को लेकर कई तरह के डर बने हुए थे, लेकिन अब मौसम साफ हो चुका है। उत्तर भारत में मौसम के साफ होने का सबसे बड़ा असर मंडियों में आवक पर पड़ा है। इस हफ्ते के शुरुआत से ही राजस्थान की मंडियों में सरसों की आवक 60 हजार बोरी के पार चली गई है जिसका असर इसकी कीमतों पर दिखा है।

कल अलवर में सरसों का दाम करीब 200 रुपये गिर गया था। आज भी वहां कीमतों पर आवक का दबाव है। इसका असर सरसों के वायदा पर भी दिख रहा है। अगले महीने से गेहूं की भी आवक बढ़ने की उम्मीद है। ऐसे में गेहूं वायदा करीब 1.5 फीसदी गिर गया है। साथ ही जौ में भी बिकवाली हावी है।

खाने के तेलों में आज गिरावट आई है। वायदा में सोया तेल और क्रूड पाम तेल का दाम करीब 0.5 फीसदी गिर गया है। एनसीडीईएक्स पर सोया तेल 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 590 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं एमसीएक्स पर क्रूड पाम तेल 0.5 फीसदी फिसलकर 440 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सुस्ती और रुपये में रिकवरी से घरेलू बाजार में दोहरा दबाव है।

अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट का आज इन्वेंट्री डेटा आने वाला है और इससे पहले कच्चे तेल में फिर से उठापटक बढ़ गई है। कल की तेजी के बाद जहां अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेज गिरावट आई थी। वहीं घरेलू बाजार में आज ये हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। गौर करने वाली बात ये है कि इस बार भी अमेरिका में कच्चे तेल के भंडार में रिकॉर्ड बढ़त की संभावना है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 2950 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं नैचुरल गैस में तेजी देखी जा रही है। एमसीएक्स पर नैचुरल गैस 1 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 172.4 रुपये पर पहुंच गया है।

सोने और चांदी में भी कल की तेजी खत्म हो गई है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में दबाव है। गौर करने वाली बात ये है कि कल डॉलर में गिरावट से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना दो हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गया था। चांदी भी 17 डॉलर के बेहद करीब पहुंच गई थी। हालांकि निवेश मांग में अभी किसी तरह की बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.2 फीसदी गिरकर 26150 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है, जबकि चांदी भी 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 37700 रुपये के आसपास कारोबार कर रही है।

डॉलर के मुकाबले रुपये में आई मजबूती से बेस मेटल्स पर भी दबाव दिख रहा है। कॉपर हालांकि संभलने की कोशिश में है। लेकिन जिंक का दाम करीब 1 फीसदी गिर गया है। वहीं निकेल और एल्युमीनियम पर भी दबाव है। गौर करने वाली बात ये है कि कल लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर का दाम पिछले 2.5 महीने के ऊपरी स्तर पर चला गया था।

मोतीलाल ओसवाल कमोडिटीज की निवेश सलाह

सोना एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 26025, स्टॉपलॉस - 25895 और लक्ष्य - 26335

चांदी एमसीएक्स (मई वायदा) : खरीदें - 37435, स्टॉपलॉस - 37070 और लक्ष्य - 38145

कच्चा तेल एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 2875, स्टॉपलॉस - 2825 और लक्ष्य - 2985

नैचुरल गैस एमसीएक्स (मार्च वायदा) : बेचें - 174.8, स्टॉपलॉस - 178.1 और लक्ष्य - 168.5

कॉपर एमसीएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 387.35, स्टॉपलॉस - 389.75 और लक्ष्य - 381.40

जिंक एमसीएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 127.55, स्टॉपलॉस - 126.55 और लक्ष्य - 129.70

लेड एमसीएक्स (मार्च वायदा) : बेचें - 115.20, स्टॉपलॉस - 116.25 और लक्ष्य - 113.20

निकेल एमसीएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 868, स्टॉपलॉस - 856 और लक्ष्य - 895


एग्री कमोडिटी पर मोतीलाल ओसवाल कमोडिटीज की निवेश सलाह

सोयाबीन एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 3350, स्टॉपलॉस - 3310 और लक्ष्य - 3410

सोया तेल एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 592, स्टॉपलॉस - 602 और लक्ष्य - 576

सरसों एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : खरीदें - 3365, स्टॉपलॉस - 3320 और लक्ष्य - 3460

चना एनसीडीईएक्स (अप्रैल वायदा) : बेचें - 3655, स्टॉपलॉस - 3695 और लक्ष्य - 3565

स्टेवैन डॉट कॉम की निवेश सलाह

सोया तेल एनसीडीईएक्स (जून वायदा) : खरीदें - 556, स्टॉपलॉस - 548 और लक्ष्य - 580....स्रोत : CNBC-Awaaz

कोई टिप्पणी नहीं: