कुल पेज दृश्य

18 मई 2015

हाजिर मांग से चांदी वायदा कीमतों में तेजी

व्यापक तौर पर सटोरियों द्वारा अपने सौदों की कमी को पूरा करने के लिए की गई लिवाली के बाद कारोबारियों ने सटोरिया लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी की कीमत 342 रुपये की तेजी के साथ 40,806 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। हालांकि विदेशों में चांदी की कीमतों में कमजोरी के रुख ने लाभ को कुछ सीमित कर दिया। एमसीएक्स में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 342 रुपये अथवा 0.85 प्रतिशत की तेजी के साथ 40,806 रुपये प्रति किलो ग्राम हो गई जिसमें 12 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
इसी प्रकार चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 319 रुपये अथवा 0.80 प्रतिशत की तेजी के साथ 40,270 रुपये प्रति किलो ग्राम हो गई जिसमें 961 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने वायदा कारोबार में चांदी कीमतों में तेजी का श्रेय सटोरियों की कमी को पूरा करने के लिए की गई लिवाली को दिया लेकिन वैश्विक बाजार में चांदी में कमजोरी ने लाभ को सीमित कर दिया। इस बीच सिंगापुर में चांदी की कीमत 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17.48 डॉलर प्रति औंस रह गई। BS Hindi

कोई टिप्पणी नहीं: