कुल पेज दृश्य

11 जून 2015

चावल जमा नहीं करने वाली मिलों पर होगी कार्रवाई

छत्तीसगढ़ सरकार ने कस्टम मिलिंग का चावल जमा नहीं करने वाली चावल-मिलों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री पुन्नूलाल मोहले ने अनुबंध के अनुसार कस्टम मिलिंग का चावल जमा नहीं करने वाली मिलों पर नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

मोहले ने अधिकारियों को ऐसी मिलों की सूची तैयार करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। राज्य सहकारी विपणन संघ के प्रबंध संचालक एस भारती दासन ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2014-15 में राज्य में समर्थन मूल्य पर किसानों से 63 लाख टन धान की खरीद की गई है। इसमें से 52 लाख टन धान का उठाव हो चुका है। दासन ने बताया कि राज्य में पंजीकृत मिलों की संख्या 1,544 है। चावल मिलों के पास दी गई कुल धान की मात्रा 52 लाख 8 हजार टन है। जिलों में कुल जमा चावल की मात्रा 32 लाख 42 हजार 581 टन है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: