कुल पेज दृश्य

10 जुलाई 2015

दलहन, तिलहन और कपास की बुवाई में भारी बढ़ोतरी


धान की रोपाई पिछले साल की तुलना में पिछड़ी
आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू खरीफ में जून महीने में हुई अच्छी बारिष से दलहन, तिलहन के साथ ही कपास की बुवाई में भारी बढ़ोतरी हुई है। हालांकि धान की रोपाई पिछले साल की तुलना में पिछड़ी र्है। चालू खरीफ में अभी तक देषभर में 445.11 लाख हैक्टेयर में फसलों की बुवाई हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 275.10 लाख हैक्टेयर में ही बुवाई हुई थी।
कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू खरीफ में दलहन की बुवाई बढ़कर 32.61 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 22.71 लाख हैक्टेयर में इनकी बुवाई हुई थी। खरीफ दलहन की प्रमुख फसल अरहर की बुवाई 13.77 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 5.25 लाख हैक्टेयर में ही बुवाई हुई थी। इसी तरह से उड़द की बुवाई बढ़कर 8.24 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 2.26 लाख हैक्टेयर में बुवाई हुई थी। मूंग की बुवाई चालू खरीफ में 7.64 लाख हैक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 3.44 लाख हैक्टेयर में बुवाई हुई थी।
तिलहनों की बुवाई चालू खरीफ में बढ़कर 101.26 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 22.24 लाख हैक्टेयर में ही बुवाई हुई थी। खरीफ तिलहन की प्रमुख फसल सोयाबीन की बुवाई बढ़कर 75.39 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 7.90 लाख हैक्टेयर में ही बुवाई हुई थी। इसी तरह से मूंगफली की बुवाई बढ़कर चालू खरीफ में 21.65 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक मूंगफली की बुवाई 11.69 लाख हैक्टेयर में हुई थी।
मोटे अनाजों की बुवाई चालू खरीफ में बढ़कर 81.80 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में मोटे अनाजों की बुवाई 38.36 लाख हैक्टेयर में हुई थी। धान की रोपाई चालू खरीफ में 89.49 लाख हैक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 94.73 लाख हैक्टेयर में हो चुकी थी।
कपास की बुवाई चालू खरीफ में बढ़कर 87.83 लाख हैक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 45.10 लाख हैक्टेयर में बुवाई हुई थी। गन्ने की बुवाई चालू खरीफ में 44.29 लाख हैक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 43.92 लाख हैक्टेयर में गन्ने की बुवाई हो चुकी थी।.......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: