कुल पेज दृश्य

26 सितंबर 2015

त्यौहारी मांग से आलू की कीमतों में आया सुधार


आर एस राणा
नई दिल्ली। खपत राज्यों की त्यौहारी मांग बढ़ने से सप्ताहभर में आलू की कीमतों में सुधार देखा गया। इस दौरान देषभर की मंडियों में आलू के औसत भाव में 50 से 150 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आई है। देषभर की मंडियों में 21 सितंबर को आलू का औसत भाव 527 से 772 रुपये प्रति क्विंटल था जोकि बढ़कर 576 से 915 रुपये प्रति क्विंटल हो गया। देषभर की मंडियों में सितंबर में अभी तक 22.60 लाख क्विंटल आलू की आवक हो चुकी है जबकि अगस्त महीने में आलू की आवक 32.53 लाख क्विंटल की हुई थी।
राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2015-16 के पहले महीने अप्रैल में आलू के निर्यात में कमी देखी गई। अप्रैल 2015 में देष से 11,780.96 टन आलू का निर्यात हुआ है जबकि अप्रैल 2014 में इसका निर्यात 26,815.71 टन का हुआ था। हालांकि वित्त वर्ष 2014-15 में वित्त वर्ष 2013-14 के मुकबाले निर्यात में बढ़ोतरी हुई है। वित वर्ष 2014-15 में देष से 3,05,979 टन आलू का निर्यात हुआ है जबकि वित वर्ष 2013-14 में 1,66,642 टन आलू का ही निर्यात हुआ था।
कृषि मंत्रालय के आरंभिक अनुमान के अनुसार फसल सीजन 2014-15 में देष में आलू की बुवाई 19.90 लाख हैक्टेयर में हुई है तथा पैदावार 421.74 लाख टन होने का अनुमान है। पिछले साल देष में आलू की बुवाई 19.73 लाख हैक्टेयर में हुई थी तथा पैदावार 415.55 लाख टन की हुई थी। हालांकि देष आलू की रिकार्ड पैदावार फसल सीजन 2012-13 में 453.43 लाख टन की हुई थी। ......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: