कुल पेज दृश्य

09 दिसंबर 2015

कमोडिटी बाजारः कच्चे तेल में सुधार, क्या करें

कच्चे तेल की कीमतों में कल की गिरावट के बाद आज तेजी देखी जा रही है। ब्रेंट करीब 1.5 फीसदी बढ़ा है। हालांकि, क्रूड के दाम अभी भी 6.5 साल के निचले स्तर के करीब बने हुए हैं। ओपेक उत्पादन में लगातार बढ़ोतरी कर रहा है जिससे बाजार में ओवर सप्लाई बढ़ती जा रही है। ओपेक देश 3 करोड़ बैरल के लक्ष्य के मुकाबले करीब 3.2 करोड़ बैरल प्रति दिन तेल उत्पादन कर रहे हैं। बाजार की नजर अब अमेरिका के इंवेंट्री डेटा पर है जो आज आने वाले हैं। जानकारों का मानना है कि अमेरिका में तेल भंडार में इजाफा होगा।

फिलहाल घरेलू बाजार में एमसीएक्स पर कच्चा तेल करीब 1.5 फीसदी बढ़कर 2,560 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर नैचुरल गैस में भी 0.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है और इसका भाव 139.6 रुपये पर पहुंच गया है।

कल की गिरावट के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने के दाम बढ़े हुए हैं। डॉलर में कमजोरी आने से सोने को सपोर्ट मिला है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम 1075 डॉलर के ऊपर हैं। वहीं घरेलू बाजार में भी तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। चांदी की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी के दाम बढ़े हुए हैं लेकिन घरेलू बाजार में सपाट कारोबार हो रहा है। एमसीएक्स पर सोना 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 25,555 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बेस मेटल्स की कीमतों में आज सुधार देखा जा रहा है। डॉलर में कमजोरी से मेटल्स को फायदा हो रहा है। बेस मेटल्स में लेड को छोड़ बाकी मेटल में बढ़त दिख रही है। एमसीएक्स पर एल्युमिनियम 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 99.25 रुपये पर नजर आ रहा है, जबकि कॉपर 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 309.8 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर निकेल में 0.4 फीसदी की मजबूती आई है और इसका भाव 582.7 रुपये पर पहुंच गया है। लेड में 0.25 फीसदी की कमजोरी आई है और इसका भाव 113.5 रुपये पर आ गया है। जिंक की चाल भी सपाट नजर आ रही है।

चने की कीमतों में आज तेजी देखी जा रही है। निचले स्तर पर मांग बढ़ने से चना के दाम बढ़े हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया से चना का आयात शुरू हो चुका है जिससे चने की कीमतों पर आगे कुछ दबाव पड़ सकता है। बुआई की बात करें तो महाराष्ट्र और कर्नाटक में बुआई बेहतर है लेकिन मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में चना की बुआई कम हुई है।

एंजेल कमोडिटीज की निवेश सलाह

कच्चा तेल एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 2500-2510, स्टॉपलॉस - 2460 और लक्ष्य - 2590

कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 308-309, स्टॉपलॉस - 305 और लक्ष्य - 315

सोना एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 25450-25500, स्टॉपलॉस - 25250 और लक्ष्य - 25800

चांदी एमसीएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 34100-34200, स्टॉपलॉस - 33500 और लक्ष्य - 34800 (hindimoenycantorl.com)

 

कोई टिप्पणी नहीं: