कुल पेज दृश्य

02 जनवरी 2016

दिसंबर के आखिर सप्ताह में चावल का निर्यात 10 फीसदी घटा


आर एस राणा
नई दिल्ली। विदेषी में नए साल की छुट्टियों का असर दिसंबर के आखिरी सप्ताह में चावल के निर्यात पर देखने को मिला। दिसंबर 2015 के आखिरी सप्ताह में देष में 1,60,787.40 टन चावल का ही निर्यात हो पाया है जोकि उसके पहले सप्ताह के मुकाबले करीब 10 फीसदी कम है। दिसंबर के तीसरे सप्ताह में देष से 1,78,763.75 टन चावल का निर्यात हुआ था।
दिसंबर के आखिरी सप्ताह में हुए चावल के निर्यात में बासमती की हिस्सेदारी 46.20 फीसदी और गैर बासमती की 53.79 फीसदी रही। इस दौरान देष से 74,296.21 टन बासमती चावल का निर्यात हुआ जबकि 86,488.20 टन का गैर बासमती चावल का निर्यात हुआ। इस दौरान देष से बासमती चावल का निर्यात मुख्यतः ईरान, साउदी अरब और कोरिया को हुआ जबकि गैर-बासमती चावल का नाईजीरिया, आइवरी कोस्ट और बेनीन को हुआ।
देष की प्रमुख धान मंडी करनाल में पूसा बासमती-1,121 धान के भाव 2,275 रुपये और पूसा-1509 बासमती धान के भाव 1,725 रुपये प्रति क्विंटल रहे जबकि पूसा-1,121 बासमती चावल सेले का भाव 4,100 रुपये और स्टीम का भाव 5,000 रुपये प्रति क्विंटल रहा। .......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: