कुल पेज दृश्य

04 जनवरी 2016

चावल की सरकारी खरीद 193 लाख टन से ज्यादा हुई


आर एस राणा
नई दिल्ली। खरीफ विपणन सीजन 2015-16 में चावल की सरकारी खरीद बढ़कर 193.16 लाख टन की हो चुकी है। हालांकि प्रमुख उत्पादक राज्यों पंजाब और हरियाणा में खरीद बंद हो चुकी है लेकिन आंध्रप्रदेष, तेलंगाना, छत्तीगढ़, मध्य प्रदेष, उड़ीसा, उत्तराखंड और पष्चिमी बंगाल में खरीद अभी भी जारी है। चालू खरीफ विपणन सीजन में केंद्र सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 299.70 लाख टन चावल की खरीद का लक्ष्य तय किया है जबकि पिछले खरीफ विपणन सीजन में एमएसपी पर 321.70 लाख टन की खरीद हुई थी।
चालू खरीफ में अभी तक हुई कुल खरीद में पंजाब की हिस्सेदारी 93.49 लाख टन, हरियाणा की 28.54 लाख की है। अन्य राज्यों में आंध्रप्रदेष से एमएसपी पर अभी तक 10.46 लाख टन, तेलंगाना से 8.94 लाख टन, छत्तीसगढ़ से 24.11 लाख टन, मध्य प्रदेष से 5.82 लाख टन, उड़ीसा से 6.40 लाख टन तथा उत्तर प्रदेष से 9.23 लाख टन चावल की खरीद हुई है।
हरियाणा की करनाल मंडी में पूसा-1,121 बासमती धान का भाव सोमवार को 2,275 रुपये, पूसा-1,509 बासमती धान का 1,725 रुपये, डूप्लीकेट बासमती का 2,050 रुपये, सुबंधा 1,550 रुपये, षरबती धान का भाव 1,500 रुपये और परमल धान का भाव 1,500 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है। मंडी में पूसा-1,121 बासमती चावल सेला का भाव 4,100 रुपये, डुप्लीकेट बासमती का सेला 3,600 रुपये और सरबती का सेले का भाव 2,600 रुपये प्रति क्विंटल है। इस समय मिलर की मांग कमजोर है जिससे भाव स्थिर बने हुए हैं लेकिन विदेष में छुट्टियां समाप्त हो गई है इसलिए चालू सप्ताह के आखिर तक बासमती और गैर बासमती चावल में निर्यातकों की खरीद बढ़ने का अनुमान है जिससे भाव में तेजी आने की संभावना है।........आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: