कुल पेज दृश्य

18 जनवरी 2016

गेहूं की बुवाई में 5 फीसदी की कमी


आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू रबी में गेहूं की बुवाई में 5 फीसदी की कमी आकर कुल बुवाई 288.98 लाख हैक्टेयर में ही हो पाई है जबकि पिछले साल रबी सीजन की समान अवधि में इसकी बुवाई 303.51 लाख हैक्टेयर में हुई थी।
प्रमुख उत्पादक राज्यों में सप्ताहभर में मौसम में आये बदलाव का गेहूं की फसल को फायदा होगा, हालांकि कुछेक क्षेत्रों में जहां अगेती फसल की बुवाई हुई थी वहां प्रति हैक्टेयर उत्पादकता में कुछ कमी आने की आषंका है क्योंकि जनवरी के पहले सप्ताह तक उत्पादक राज्यों में सामान्य से ज्यादा गर्म बना हुआ था।
गेहूं की कीमतों में अभी ज्यादा गिरावट की संभावना नहीं है, मध्य मार्च तक इसकी कीमते तेज ही बनी रह सकती है। दिल्ली में इस समय गेहूं का भाव 1,700 रुपये प्रति क्विंटल, राजकोट में 1,800 से 2,000 रुपये तथा कोटा मंडी में 1,650 से 1,800 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं।.......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: