कुल पेज दृश्य

19 जनवरी 2016

मध्यप्रदेश में बारिश और ओले, किसानों की मुश्किल बढ़ी


सूखे की वजह से रबी फसल चौपट होने की आशंका जताई जा रही थी। लेकिन मध्यप्रदेश में पिछले दो दिनों से कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है। मध्यप्रदेश के कई इलाकों में पिछले दो दिनों से तेज बारिश हो रही है। जबलपुर, सतना, कटनी, इंदौर, और भोपाल में अच्छी बारिश हुई है। वहीं सीहोर, नीमच और भोपाल के आसपास कुछ इलाकों में ओले भी पड़े हैं।
माना ये जा रहा है कि बारिश से गेहूं की फसल को फायदा पहुंच सकता है। लेकिन जिन इलाकों में ओले पड़े हैं, वहां किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं, कहीं फिर से पिछले साल जैसे हालात तो नहीं बन रहे हैं। किसानों का मानना है कि बारिश से गेहूं की फसल को फायदा होगा, लेकिन ओले से दाल और सब्जी के किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में मध्य भारत समेत पूर्वी भारत के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। साथ ही विदर्भ में भी बारिश पड़ने का अनुमान है।

कोई टिप्पणी नहीं: