कुल पेज दृश्य

08 जनवरी 2016

आयातित मक्का के कारण मिलों की खरीद कम होने से भाव स्थिर


आर एस राणा
नई दिल्ली। सार्वजनिक कंपनी पीईसी लिमिटेड द्वारा मक्का आयात के लिए मांग गई निविदा के कारण पोल्ट्री फीड निर्माताओं के साथ ही स्टार्च मिलों की मांग कम हो गई है जिससे उत्पादक मंडियों में भाव स्थिर हो गए हैं। हालांकि आयातित मक्का की ज्यादातर खेप फरवरी तक घरेलू बाजार में आयेगी, ऐसे में चालू महीने में मौजूदा कीमतों में मक्का की कीमतों में फिर सुधार आने का अनुमान है।
आंध्रप्रदेष की निजामाबाद मंडी में षुक्रवार को मक्का के भाव 1,470 से 1,520 रुपये, दावणगिरी मंडी में 1,520 रुपये, करीमनगर मंडी में 1,500 रुपये, सांगली में 1,530 रुपये, गुलाबबाग मंडी में 1,540 से 1,610 रुपये तथा जलगांव मंडी में 1,500 रुपये प्रति क्विंटल रहे।........आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: