कुल पेज दृश्य

25 फ़रवरी 2016

गेहूं की कीमतों में गिरावट आने की संभावना


आर एस राणा
नई दिल्ली। आगामी महीने में गुजरात और मध्य प्रदेष में गेहूं की नई फसल की आवक बढ़ेगी जबकि अप्रैल में उत्तर भारत के राज्यों में नई फसल का आवक का जोर होगा। ऐसे में आगामी दिनों में गेहूं की कीमतों में 100 से 150 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आने की संभावना है। दिल्ली में इस समय गेहूं के भाव 1,720 से 1,740 रुपये, राजस्थान की कोटा मंडी में 1,700 से 1,800 रुपये, मध्य प्रदेष की रतलाम मंडी में 1,570 से 1,650 रुपये, इंदौर मंें 1,650 रुपये, हरियाणा की रेवाड़ी मंडी में 1,550 से 1,660 रुपये और गुजरात की राजकोट मंडी में 1,700 से 1,800 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं।
प्रमुख उत्पादक राज्यों में अभी तक गेहूं की फसल अच्छी स्थिति में है तथा चालू रबी में इसकी बुवाई भी पिछले साल की तुलना में केवल 4.46 फीसदी ही कम हुई है। कुल बुवाई 292.57 लाख हैक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल बुवाई 305.60 लाख हैक्टेयर में हुई थी। कृषि मंत्रालय के दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार चालू रबी में 938.2 लाख टन गेहूं की पैदावार का अनुमान है जबकि पिछले साल इसकी पैदावार 865.3 लाख टन की हुई थी।
पिछले रबी सीजन में मार्च महीने में हुई बेमौसम बारिष से फसल को नुकसान हुआ था। ऐसे में अगर चालू रबी में आगामी दिनों में मौसम फसल के अनुकूल रहा तो पैदावार पिछले साल से ज्यादा ही होने का अनुमान है। इसीलिए आगामी दिनों में इसकी कीमतों में गिरावट आने की संभावना है।.......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: