कुल पेज दृश्य

26 फ़रवरी 2016

ग्वार सीड की कीमतों में अभी तेजी की संभावना नहीं


आर एस राणा
नई दिल्ली। ग्वार गम उत्पादों की निर्यात मांग कमजोर होने से ग्वार सीड की कीमतें न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है। प्रमुख उत्पादक राज्य गुजरात की जोधपुर मंडी में ग्वार सीड का भाव 3,075 रुपये और गंगानगर मंडी में 2,975 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। जोधपुर मंडी में ग्वार गम का भाव 5,550 रुपये प्रति क्विंटल रहा। उत्पादक मंडियों में इस समय ग्वार सीड की दैनिक आवक 20,000 से 25,000 क्विंटल हो रही है।
राजस्थान और गुजरात की मंडियों रबी फसलों की दैनिक आवक षुरु हो गई है तथा आगामी दिनों में हरियाणा की मंडियों में भी रबी फसलों की आवक बनेगी जिससे ग्वार सीड की दैनिक आवक कम होगी। हालांकि ग्वार गम उत्पादों में कमजोर निर्यात मांग को देखते हुए ग्वार सीड की कीमतों में तेजी की संभावना तो नहीं है लेकिन आवक कम होने पर भाव रुक सकते है।
एपीडा के अनुसार चालू वित वर्ष 2015-16 के पहले 9 महीनों अप्रैल से दिसंबर के दौरान देष से ग्वार गम उत्पादों के निर्यात में भारी गिरावट आई है। इस दौरान केवल 2.55 लाख टन ग्वार गम उत्पादों का ही निर्यात हुआ है जबकि पिछले वित वर्ष की समान अवधि में 5.34 लाख टन का निर्यात हुआ था। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार इस अवधि में मूल्य के हिसाब से ग्वार गम उत्पादों के निर्यात में 65.66 फीसदी की भारी गिरावट आकर कुल 2,700.43 करोड़ रुपये मूल्य के ही ग्वार गम उत्पादों का निर्यात हुआ है जबकि पिछले वित वर्ष की समान अवधि में 7,863.03 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ था।......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: