कुल पेज दृश्य

19 फ़रवरी 2016

केस्टर सीड की दैनिक आवक बढ़ी


आर एस राणा
नई दिल्ली। प्लांटों की मांग अच्छी होने के साथ ही गुजरात की मंडियों में केस्टर सीड की दैनिक आवक भी बढ़ी है। मंडियों में इस दैनिक आवक बढ़कर 29,000 से 30,000 बोरी (प्रति बोरी-75 किलो) की हो गई है जबकि मंडियों में भाव 560 से 610 रुपये प्रति 20 किलो क्वालिटीनुसार चल रहे हैं।
चीन के साथ ही यूरोपीय यूनियन देषों की मांग से फरवरी महीने के पहले सप्ताह में 10,104 टन केस्टर तेल के निर्यात सौदे हुए। केस्टर तेल के निर्यात सौदे 1,193.83 डॉलर प्रति टन औसत की दर से हुए है।
केस्टर तेल की निर्यात मांग में अप्रैल में और बढ़ोतरी की संभावना है। हालांकि अप्रैल में उत्पादक मंडियों में केस्टर सीड की दैनिक आवक कम हो सकती है जिससे केस्टर सीड की कीमतों में तेजी आने का अनुमान है।
 चालू फसल सीजन में देष में 13ण्97 लाख टन केस्टर सीड का उत्पादन होने का अनुमान है। उद्योग के अनुसार चालू सीजन में देष में केस्टर सीड की बुवाई 11ण्36 हजार हैक्टेयर में हुई है जबकि इस बार प्रति हैक्टेयर उत्पादकता 1ए229 किलोग्राम आने का अनुमान है। .......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: