कुल पेज दृश्य

14 मार्च 2016

वनस्पति तेलों का आयात 28 फीसदी बढ़ा


आर एस राणा
नई दिल्ली। फरवरी महीने में वनस्पति तेलों के आयात में 28 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल आयात 1,110,916 टन का हुआ है इसमें 1,094,424 टन खाद्य तेलों है जबकि 16,492 टन अखाद्य तेल हैं।
साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएषन आफ इंडिया (एसईए) के अनुसार फरवरी महीने में वपस्पति तेलों का आयात 1,110,916 टन का हुआ है जबकि पिछले साल फरवरी महीने में 868,167 टन का हुआ था। चालू तेल वर्ष 2015-16 के पहले चार महीनों (नवंबर-15 से फरवरी-16) के दौरान वनस्पति तेलो का आयात 19 फीसदी बढ़कर 5,125,017 टन का हुआ है जबकि पिछले तेल वर्ष की समान अवधि में 4,295,443 टन का आयात हुआ था।
विष्व बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी से जनवरी के मुकाबले फरवरी महीने में खाद्य तेलों के भाव में तेजी आई है। आरबीडी पामोलीन का भाव भारतीय बंदरगाह पर फरवरी महीने में बढ़कर 631 डॉलर प्रति टन हो गया जबकि जनवरी महीने में इसका भाव 572 डॉलर प्रति टन था। इसी तरह से क्रुड पाम तेल का भाव इस दौरान 547 डॉलर से बढ़कर 618 डॉलर और क्रुड सोयाबीन तेल का भाव 717 डॉलर से बढ़कर 743 डॉलर प्रति टन हो गए।.......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: