कुल पेज दृश्य

02 मार्च 2016

कपास की पैदावार 353 लाख गांठ होने का अनुमान


आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू सीजन में देष में कपास की पैदावार घटकर 353 लाख गांठ (एक गांठ-170 किलो) होने का अनुमान है जोकि पिछले साल के 382.75 लाख गांठ से कम है।
कॉटन एसोसिएषन आफ इंडिया (सीएआई) के अनुसार फसल सीजन 2015-16 में जहां सबसे बड़े उत्पादक राज्य गुजरात और कर्नाटका में कपास की पैदावार में कमी आने का अनुमान है वहीं तेलंगाना, महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेष में पैदावार में बढ़ोतरी हुई है।
सीएआई के अनुसार गुजरात में कपास की पैदावार घटकर 95.50 लाख गांठ होने का अनुमान है जबकि पिछले साल इसकी पैदावार 108 लाख गांठ की हुई थी। इसी तरह से कर्नाटका में पैदावार पिछले साल के 30.50 लाख गांठ से घटकर 18 लाख गांठ ही होने का अनुमान है। तेलंगाना में चालू सीजन में पैदावार बढ़कर 58 लाख गांठ होने का अनुमान है जबकि पिछले साल राज्य में 55.25 लाख गांठ की पैदावार हुई थी।
चालू सीजन में देषभर की मंडियों में अभी तक 191.10 लाख गांठ कपास की दैनिक आवक हो चुकी है। पिछले साल देष से 60 लाख गांठ कपास का निर्यात हुआ था जबकि चालू सीजन में निर्यात में बढ़ोतरी होने का अनुमान है।........आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: