कुल पेज दृश्य

22 अप्रैल 2016

दस हजार दलहन राज्यों को सप्लाई करेगी सरकार

आर एस राणा
नई दिल्ली। दलहन की कीमतों में आई तेजी को रोकने के लिए केंद्र सरकार बफर स्टॉक से 10 हजार दालें राज्यों को सप्लाई करेगी। सरकारी सूत्रों के अनुसार अरहर और उड़द की सप्लाई की जायेगी। इसके अलावा राज्यों को स्टॉक लिमिट पर सख्ती के लिए भी राज्यों के खाद्य सचिवों को कहां गया है।
खरीफ मार्किटिंग सीजन 2015-16 में केंद्र सरकार ने 50 हजार टन दालों की खरीद एमएसपी पर की हुई है जबकि 25 हजार दालों के आयात सौदे भी किए हैं। रबी सीजन में भी केंद्र सरकार एमएसपी पर एक लाख टन दलहन मुख्यतः चना और मसूर की खरीद करेगी।
केंद्र सरकार ने सेबी से चना के वायदा पर नजर रखने के लिए कहां है तथा जररुत पड़ने पर मार्जिन बढ़ाने को भी कहां है।.....आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: