कुल पेज दृश्य

26 मई 2016

केस्टर तेल का निर्यात 20 फीसदी ज्यादा

आर एस राणा
नई दिल्ली। केस्टर तेल का निर्यात चालू महीने के तीसरे सप्ताह में 20.05 फीसदी बढ़कर 11,996 टन का हुआ है तथा इस दौरान इसके निर्यात सौदे औसतन 1,138.30 डॉलर प्रति टन की दर से हुए हैं।
साल्वेंट एक्सट्रेक्षन आफ इंडिया (एसईए) के अनुसार वित वर्ष 2015-16 के पहले 11 महीनों अप्रेल से फरवरी के दौरान देष से 4.34 लाख टन केस्टर तेल का निर्यात हो चुका है जबकि पिछले वित वर्ष 2014-15 की समान अवधि में 4 लाख टन का निर्यात हुआ था। वित वर्ष 2014-15 में देष से केस्टर तेल का निर्यात 4.59 लाख टन का हुआ था। माना जा रहा है कि अप्रैल से षुरु हुए चालू वित वर्ष 2016-17 में केस्टर तेल के निर्यात में करीब 10 से 12 फीसदी की बढ़ोतरी होगी।....आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: