कुल पेज दृश्य

09 मई 2016

गेहूं की सरकारी खरीद 220 लाख टन हुई


आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू रबी विपणन सीजन 2016-17 में गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद 220.82 लाख टन की हो गई है जोकि पिछले साल की समान अवधि के 232.24 लाख टन से कम है।
भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के अनुसार अभी तक हुई कुल खरीद में पंजाब की हिस्सेदारी 103.83 लाख टन, हरियाणा की 66.63 लाख टन, उत्तर प्रदेष की 5.74 लाख टन, मध्य प्रदेष की 38.31 लाख टन और राजस्थान की 6.21 लाख टन है। मध्य प्रदेष के साथ ही राजस्थान से गेहूं की खरीद में चालू रबी में कमी आयेगी इसलिए कुल खरीद तय लक्ष्य से काफी कम रहेगी।....आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: