कुल पेज दृश्य

13 मई 2016

गेहूं की सरकारी खरीद 224 लाख टन के पार

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू रबी विपणन सीजन 2016-17 में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) देषभर की मंडियों से अभी तक 224.81 लाख टन गेहूं की खरीद कर चुकी है जोकि पिछले रबी विपणन सीजन की समान अवधि के 245.09 लाख टन से कम है।
अभी तक हुई खरीद में पंजाब की हिस्सेदारी 105.51 लाख टन, हरियाणा की 67.08 लाख टन, उत्तर प्रदेष की 6.78 लाख टन, मध्य प्रदेष की 39.02 लाख टन तथा राजस्थान की 6.66 लाख टन है। पिछले साल की समान अवधि में पंजाब से 98.29 लाख टन, हरियाणा से 66.26 लाख टन, उत्तर प्रदेष से 9.32 लाख टन, मध्य प्रदेष से 61.83 लाख टन और राजस्थान से 8.78 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी थी।
गत रबी विपणन सीजन में केंद्र सरकार ने एमएसपी पर 280.87 लाख टन गेहूं की खरीद की थी जबकि चालू रबी विपणन सीजन के लिए खरीद का लक्ष्य 304.85 लाख टन का था लेकिन मौजूदा खरीद को देखते हुए चालू सीजन में खरीद 250 लाख टन के आसपास ही हो पायेगी। मध्य प्रदेष और राजस्थान तथा उत्तर प्रदेष से दक्षिण भारत के साथ ही अन्य राज्यों के स्टॉकिस्टों के साथ ही फ्लोर मिलर्स की खरीद अच्छी बनी हुई है जिससे इन राज्यों में खरीद पिछले साल की तुलना में कम रहेगी।.......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: