कुल पेज दृश्य

06 मई 2016

डीओसी निर्यात में 70 फीसदी की गिरावट

आर एस राणा
नई दिल्ली। अप्रैल महीने में देष से डीओसी के निर्यात में 70 फीसदी की भारी गिरावट आकर कुल निर्यात 54,390 टन का ही हुआ है जबकि पिछले साल अप्रैल महीने में 1,82,638 टन डीओसी का निर्यात हुआ था।
साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएषन आफ इंडिया (एसईए) के अनुसार विष्व बाजार में दाम कम होने से कारण भारत से डीओसी के निर्यात में लगातार गिरावट बनी हुई है। भारतीय सोया डीओसी का भाव इस समय भारतीय बंदरगाह पर 493 डॉलर प्रति टन है जबकि विष्व बाजार में सोया डीओसी के भाव 413 डॉलर प्रति टन औसत भाव हैं। इसी तरह सरसों डीओसी के भाव भारतीय बंदरगाह पर 257 डॉलर प्रति टन हैं जबकि विष्व बाजार में इसके भाव 265 डॉलर प्रति टन हैं।
अप्रैल महीने में देष से सोया डीओसी का निर्यात केवल 1,442 टन, सरसों डीओसी का 14,163 टन, राइसब्रान डीओसी का 1,000 टन और केस्टर सीड डीओसी का 37,785 टन का हुआ है। .......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: