कुल पेज दृश्य

11 मई 2016

बासमती चावल का निर्यात 8 फीसदी बढ़ा

आर एस राणा
नई दिल्ली। वित वर्ष 2015-16 (अप्रैल से मार्च) के दौरान देष से बासमती चावल के निर्यात में 8 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल निर्यात 40 लाख टन का हुआ है जबकि वित वर्ष 2014-15 में देष से 37 लाख टन बासमती चावल का निर्यात हुआ था।
एपिडा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संयुक्त अरब अमरात के साथ ही यूरोपीय यूनियन देषों की आयात मांग बढ़ने से बासमती चावल के निर्यात में बढ़ोतरी हुई है। ईरान को भी वित वर्ष 2015-16 में बासमती चावल का निर्यात ज्यादा हुआ है। उन्होंने बताया कि ईरान द्वारा भारतीय बासमती चावल के निर्यात पर लगी हटा लेने से निर्यात में बढ़ोतरी हुई है तथा इस समय हो निर्यात को देखकर लगता है कि चालू वित वर्ष 2016-17 में देष से बासमती चावल के निर्यात में 10 से 12 फीसदी की बढ़ोतरी होगी।
वाणिज्य एंव उद्योग मंत्रालय के अनुसार वित वर्ष 2015-16 (अप्रैल से मार्च) के दौरान मूल्य के हिसाब से बासमती चावल के निर्यात में 17.66 फीसदी की कमी आई है। इस दौरान देष से 22,714.37 करोड़ रुपये मूल्य का बासमती चावल का निर्यात हुआ है जबकि पिछले वित वर्ष की समान अवधि में 27,586.71 करोड़ रुपये का बासमती चावल का निर्यात हुआ था। उन्होंने बताया कि घरेलू बाजार में बासमती चावल की कम कीमतों के कारण मूल्य के हिसाब गिरावट आई है।........आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: