कुल पेज दृश्य

24 मई 2016

मौसम

मौसम की जानकारी देने वाली निजी क्षेत्र की कंपनी स्काईमेट ने कहा है कि इस साल देश में सामान्य से 109 फीसदी बारिश होगी। मध्य और पश्चिम भारत में बारिश ज्यादा होने का अनुमान है। जहां इस सीजन के दौरान महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में ज्यादा बारिश की भी आशंका है। स्काईमेट ने कहा है कि जून में सामान्य बारिश होने की 50 फीसदी संभावना है जबकि सामान्य से ज्यादा बारिश की संभावना 20 फीसदी है। हालांकि जुलाई के बाद मॉनसून रफ्तार पकड़ेगा और इस महीने सामान्य से ज्यादा बारिश की 25 फीसदी संभावना रहेगी। अगस्त में सामान्य से ज्यादा बारिश की संभावना 30 फीसदी और सितंबर में सामान्य से ज्यादा बारिश की संभावना 50 फीसदी की है। ऐसे में सीजन के अंतिम दौर में ज्यादा बारिश होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: