कुल पेज दृश्य

20 मई 2016

मॉनसून

मॉनसून को आने मे अभी थोड़ा वक्त है, इससे पहले मौसम का मिजाज लोगों पर भारी पड़ रहा है। जी हां, उत्तर भारत जहां भीषण गर्मी की चपेट में है, तो दक्षिण भारत के कई इलाकों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हो रही है। मौसम बिल्कुल उटपटांग हो गया है।
उत्तर भारत के कई इलाकों में पारा 50 डिग्री के पास है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर कहा है कि उत्तर प्रदेश से लेकर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश में अभी गर्मी का कहर जारी रहेगा। लेकिन दक्षिण भारत में हालात अलग हैं। खास करके तटीय इलाकों का। मॉनसून के आने से पहले दरअसल रोआनू नाम का समुद्री तूफान आ गया है और इस वजह से तमिलनाडु से लेकर आंध्रप्रदेश और ओडिशा के तटीय इलाकों में भारी बारिश हुई है। खास तौर से आंध्रप्रदेश में हालात ज्यादा खराब हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: