कुल पेज दृश्य

31 मई 2016

धान और दलहन के एमएसपी में बढ़ोतरी की संभावना

आर एस राणा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में भारी बढ़ोतरी कर सकती है। एक जून को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक में धान के एमएसपी में 60 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी पर मोहर लग सकती है।
सूत्रों के अनुसार कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी) ने खरीफ विपणन सीजन 2016-17 के लिए धान के एमएसपी में 60 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी का प्रस्ताव किया है। ऐसे में खरीफ सीजन 2016-17 के लिए कॉमन धान का एमएसपी 1,460 रुपये और ग्रेड-ए धान का एमएसपी 1,510 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया जा सकता है।
इसके अलावा अरहर और उड़द के एमएसपी में 200 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हो सकती है। अरहर का एमएसपी खरीफ विपणन सीजन 2015-16 के लिए 4,350 रुपये प्रति क्विंटल था जबकि इसमें 200 रुपये प्रति क्विंटल बोनस अलग से था। अतः खरीफ विपणन सीजन 2016-17 के लिए एमएसपी 4,550 रुपये प्रति क्विंटल किया जा सकता है जबकि 200 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस अलग से रह सकता है। इसी तरह से उड़द का एमएसपी 200 रुपये बढ़ाकर 4,550 रुपये तथा 200 रुपये बोनस अलग से घोषित किया जा सकता है। मूंग के एमएसपी में 150 रुपये की बढ़ोतरी की संभावना है। इस समय मूंग का एमएसपी 4,600 रुपये प्रति क्विंटल है अतः नए सीजन के लिए 4,750 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी और 200 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस अलग से तय किया जा सकता है।......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: