कुल पेज दृश्य

04 मई 2016

मूंग की कीमतों में गिरावट की उम्मीद

आर एस राणा
नई दिल्ली। मूंग की नई फसल की आवक तो ष्षुरु हो ही गई है, साथ ही राजस्थान में पुराना स्टॉक भी ज्यादा है जिससे इसकी कीमतों में गिरावट आने का अनुमान है। राजस्थान के केकड़ी लाईन में मूंग का स्टॉक ज्यादा बताया जा रहा है नई फसल को देखते हुए स्टॉकिस्टों की बिकवाली अब बढ़ेगी। केकड़ी मंडी में  इस समय मूंग की दैनिक आवक 500 से 700 बोरी की हो रही है जबकि भाव 6,500 से 6,600 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं।...आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: