कुल पेज दृश्य

30 मई 2016

अप्रैल में बासमती चावल का निर्यात मूल्य के हिसाब से घटा, गैर बासमती का बढ़ा

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू वित वर्ष 2016-17 के अप्रैल महीने में बासमती चावल के निर्यात में मूल्य के हिसाब से 18.27 फीसदी की गिरावट आई है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार अप्रैल 2016 में देष से 1,745.86 करोड़ रुपये मूल्य का बासमती चावल का निर्यात ही हुआ है जबकि अप्रैल 2015 में 2,136.09 करोड़ रुपये मूल्य का बासमती चावल का निर्यात हुआ था।
हालांकि गैर-बासमती चावल के निर्यात में मूल्य के हिसाब से अप्रैल 2016 में 10.21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अप्रैल 2016 में देष से 1,309.58 करोड़ रुपये मूल्य का गैर-बासमती चावल का निर्यात हुआ है जबकि पिछले साल अप्रैल 2015 में केवल 1,188.24 करोड़ रुपये मूल्य का गैर बासमती चावल का निर्यात हुआ था।  ......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: