कुल पेज दृश्य

27 मई 2016

दो करोड़ टन दलहन पैदावार का लक्ष्य

आर एस राणा
नई दिल्ली। दलहन की महंगाई पर चौरता हमला झेल रही केंद्र सरकार ने अब इससे निपटने की पुख्ता योजना बना ली है। केंद्र सरकार का मानना है कि बगैर दलहन की पैदावार बढ़ए इससे निपटा नहीं जा सकता है। इसीलिए केंद्र सरकार ने पंचवर्षीय योजना षुरु की है। कृषि मंत्रालय ने एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इस योजना के दलहन उत्पादन का लक्ष्य 200 लाख टन का तय किया है तथा इस योजना पर चालू खरीफ से अमल षुरु किया जायेगा।....आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: