कुल पेज दृश्य

18 मई 2016

उड़द की पैदावार पिछले साल से कम

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू फसल सीजन 2015-16 में उड़द की पैदावार घटकर 18.8 लाख टन होने का अनुमान है जबकि फसल सीजन 2014-15 में इसकी पैदावार 19.6 लाख टन की हुई थी।
कृषि मंत्रालय के तीसरे आरंभिक अनुमान के अनुसार फसल सीजन 2015-16 में उड़द की पैदावार में कमी आयेगी। उड़द का उत्पादन खरीफ के साथ ही रबी सीजन में भी होता है। फसल सीजन 2015-16 के खरीफ में उड़द का उत्पादन 11.5 लाख और रबी सीजन में 7.3 लाख टन होने का अनुमान है।
म्यंमार से आयातित उड़द एफएक्यू का भाव चैन्नई पहुंच 1,560 डॉलर और एसक्यू का भाव 1,650 डॉलर प्रति टन है। जून षिपमेंट के सौदे भारतीय बंदरगाह पर पहुंच 11,200 से 11,300 रुपये प्रति क्विंटल की दर से हो रहे हैं ऐसे में उड़द की कीमतों में गिरावट आने की संभावना नहीं है।....आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: