कुल पेज दृश्य

10 जून 2016

इलायची के निर्यात में आई कमी

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू महीने के पहले सप्ताह में इलायची का निर्यात घटकर 116 टन का ही रह गया जबकि इसके पहले सप्ताह में 324 टन इलायची का निर्यात हुआ था। इस दौरान प्रमुख आयात देषों में अमेरिका, यूके, कनाड़ा, कतर हैं। माना जा रहा है कि क्वालिटी हल्की होने के कारण निर्यात में कमी आई है।
केरल की कुमली मंडी में 8 एमएम इलायची के भाव 1,010 से 1,040 रुपये तथा बेस्ट क्वालिटी के भाव 1,100 से 1,150 रुपये, 7 एमएम की क्वालिटी की इलायची के भाव 770 से 810 रुपये और 6 एमएम की क्वालिटी इलायची के भाव 620 से 650 रुपये प्रति किलो रहे। प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में मानसूनी बारिष के कारण तुड़ाई अभी बंद है इसलिए केवल स्टॉक के माल आ रहे हैं। निर्यात मांग कम होने से भाव में अभी तेजी की संभावना नहीं है।......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: