कुल पेज दृश्य

21 जून 2016

मूंग की कीमतों में और गिरावट की संभावना

आर एस राणा
नई दिल्ली। प्रमुख उत्पादक राज्यों झारखंड, पंजाब, बिहार, उत्तर प्रदेष, मध्य प्रदेष, गुजरात तथा राजस्थान की मंडियों में समर मूंग की आवक हो रही है जबकि मांग कमजोर चल रही है इसलिए मौजूदा कीमतों में और मंदा आने का अनुमान है। दिल्ली में मूंग के भाव 6,000 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
मध्य प्रदेष की डाबरा मंडी में नई मूंग की आवक हो रही है तथा नए मालों में 15 से 16 फीसदी नमी आ रही है। मंगलवार को मंडी में नई मूंग की दैनिक आवक 500 से 700 बोरी की हुई तथा भाव 5,600 से 5,800 रुपये प्रति क्विंटल रहे। समर मूंग की आवक मध्य जुलाई तक चलेगी तथा जुलाई में प्रमुख उत्पादक राज्यों में खरीफ मूंग की बुवाई भी षुरु हो जायेगी।.............आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: