कुल पेज दृश्य

17 जून 2016

गेहूं पर आयात षुल्क की अवधि बढ़ाई

आर एस राणा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने गेहूं पर आयात षुल्क की अवधि को बढ़ा दिया है। गेहूं के आयात पर इस समय 25 फीसदी आयात षुल्क है तथा इसकी अवधि 30 जून 2016 को समाप्त हो रही थी। सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार ने किसानों के हितों को देखते हुए आयात षुल्क की अवधि को बढ़ाया है। हालांकि अभी तक सरकार ने इसका नोटिफिकेषन जारी नहीं किया है। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार जल्द ही इसका नोटिफिकेषन जारी कर देगी। इससे गेहूं की कीमतों में और भी तेजी की संभावना है। एक अनुमान के अनुसार दक्षिण भारत के फलोर मिलर्स करीब 5.5 लाख टन गेहूं के आयात सौदे आस्ट्रेलिया और फ्रांस से कर चुके हैं।........आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: