कुल पेज दृश्य

17 जून 2016

दालों के बढ़ते दाम

दालों के बढ़ते दामों को देखते हुए अब जमाखोरों के खिलाफ सख्ती और बढ़ने वाली है। खाद्य और उपभोक्ता मामलों के सचिव, आईबी और सभी राज्यों के पुलिस अफसरों के बीच कल अहम बैठक हुई है। इस बैठक में दालों का 8 लाख टन का बफर स्टॉक बनाने और दाल इंपोर्ट और खरीदारी पर चर्चा हुई। बैठक में पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र में जमाखोरों पर कार्रवाई करने रका निर्णय लिया गया।  इस मुद्दे पर दूसरी बैठक उपभोक्ता मामलो के सचिव ने बुलाई जिसमें जमाखोरों पर सख्त निगरानी के निर्देश दिेए गए, ट्रेड के साथ कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग पर भी चर्चा की गई। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में दालों की खेती के विकल्प तलाशने के लिए एक समूह को म्यांमार भेजने का निर्णय लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: