कुल पेज दृश्य

25 जुलाई 2016

कनाडा में मटर की पैदावार 28 फीसदी ज्यादा होने का अनुमान

आर एस राणा
नई दिल्ली। कनाडा में मटर की आने वाली फसल की पैदावार में 28 फीसदी बढ़ोतरी होने का अनुमान है। कनाडा कृषि मंत्रालय के अनुसार फसल सीजन 2016-17 में मटर की पैदावार 41 लाख टन टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल पैदावार 32 लाख टन की हुई थी। सोमवार का मुंबई में कनाडा की पीली मटर के भाव 3,351 रुपये प्रति क्विंटल रहे जबकि हरी मटर के भाव 3,100 से 3,200 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं।
कनाडा में मटर की पैदावार ज्यादा होने का असर इसकी कीमतों पर भी दिखने लगा है। अगस्त महीने के आयात सौदे 2,841 रुपये और सितंबर-अक्टूबर महीने सौदे 2,631 रुपये प्रति क्विंटल की दर से मुबई बदरगाह पहंुच के हुए हैं। हालांकि जानकारों का मानना है चना के भाव उंचे बने हुए हैं इसलिए पीली मटर की कीमतों में अभी ज्यादा गिरावट की उम्मीद नहीं है।.............आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: