कुल पेज दृश्य

06 जुलाई 2016

डीओसी निर्यात में 48 फीसदी की गिरावट

आर एस राणा
नई दिल्ली। जून महीने में डीओसी के निर्यात में 48 फीसदी की गिरावट आई है। साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएषन आफ इंडिया (एसईए) के अनुसार जून महीने में डीओसी का निर्यात घटकर 88,514 टन का हुआ है जबकि पिछले साल जून महीने में इसका निर्यात 1,69,699 टन का हुआ था। हालांकि मई के मुकाबले जून महीने में डीओसी के निर्यात में सुधार हुआ है।
चालू वित वर्ष 2016-17 के पहले तीन महीनों अप्रैल से जून के दौरान देष से 1,86,293 टन डीओसी का ही निर्यात हुआ है जबकि पिछले वित वर्ष 2015-16 की समान अवधि में इसका निर्यात 4,73,676 टन का हुआ है। अतः इस दौरान देष से डीओसी के निर्यात में 61 फीसदी की गिरावट आई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में डीओसी की कीमतों में आई कमी के कारण देष से डीओसी के निर्यात में कमी आई है। सोया डीओसी का भाव जून 2016 में भारतीय बंदरगाह पर 492 डॉलर प्रति टन रहा जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भाव 465 डॉलर प्रति टन चल रहा है। इसी तरह से सरसों डीओसी का भाव भारतीय बंदरगाह पर इस समय 285 डॉलर प्रति टन है जबकि विष्व बाजार में भाव 245 डॉलर प्रति टन है। ........आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: