कुल पेज दृश्य

19 जुलाई 2016

मानसून

दक्षिण पश्चिम मानसून असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और छत्तीसगढ़ में सक्रिय है. सोमवार को असम, मेघालय और तटीय कर्नाटक के कुछेक हिस्सों में भारी वर्षा दर्ज की गई. अगर आज दिनभर रहने वाले मौसम की बात करें... तो असम और मेघालय के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. बिहार,उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है जबकि अरुणाचल प्रदेश के कुछेक हिस्सों में मूसलाधार वर्षा होने की संभावना है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश और तटीय कर्नाटक में कुछेक हिस्सों में जोरदार बरसात के आसार हैं. स्रोत- भारत मौसम विज्ञान विभाग

कोई टिप्पणी नहीं: