कुल पेज दृश्य

26 जुलाई 2016

दाल पर माथापच्ची, कैबिनेट सचिव आज करेंगे बैठक

आर एस राणा
दाल की महंगाई से निपटने के लिए सरकार आज फिर बैठक करेगी। कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता वाली इस बैठक में वित्त और कृषि मंत्रालय के अधिकारियों के अलावा उपभोक्ता मामलों के सचिव भी शामिल होंगे।  सूत्रों के मुताबिक दालों में चने की कीमतें सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती बनकर उभरी हैं। आमतौर पर दालों में सबसे सस्ता बिकने वाले चने का दाम अरहर के भी पार चला गया है। सूत्रों का कहना है कि चने की महंगाई से निपटने के लिए इस बैठक में खास रणनीति पर विचार हो सकता है। कैबिनेट सचिव दाल की बुआई और इसके स्टॉक का भी ब्यौरा लेंगे। आपको बता दें इस साल खरीफ दालों की बुआई में करीब 40 फीसदी की बढ़त हुई है, इसके बावजूद अभी तक इसका कीमतों पर खास असर देखने को नहीं मिला है।........आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: