कुल पेज दृश्य

08 जुलाई 2016

मध्यप्रदेश में बारिश का तांडव, बाढ़ जैसे हालात

बारिश ने मध्यप्रदेश को धो डाला है। पिछले दो दिनों की बारिश से पूर्वी मध्यप्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं। आलम ये है कि स्थानीय प्रशासन ने हाथ खड़े कर दिए और पानी में फंसे लोगों को निकालने के लिए सेना बुलानी पड़ी है। पिछले 24 घंटे में पूर्वी मध्यप्रदेश में जहां 490 फीसदी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है, वहीं पश्चिमी मध्यप्रदेश में भी करीब दोगुनी बारिश हुई है। खास करके सतना, जबलपुर, सागर, रीवा और भिंड में हालात ज्यादा खराब हैं।  मौसम विभाग ने मालवा और निमाड़ क्षेत्र में भारी बारिश का अनुमान जताया है। हालांकि इस बारिश से कुछ परेशानी जरुर है, लेकिन सोयाबीन की खेती के लिए ये बारिश काफी फायदेमंद मानी जा रही है। इस बीच, खेती वाले इलाकों में बरिश से सोयाबीन में गिरावट बढ़ गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: