कुल पेज दृश्य

15 जुलाई 2016

राजस्थान में ग्वार की बुवाई पिछड़ी

ग्वार गम उत्पादों का निर्यात 8.7 फीसदी कम
आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू खरीफ सीजन में राजस्थान में ग्वार सीड की बुवाई में भारी कमी आई है। राजस्थान के कृषि निदेषालय के अनुसार 30 जून 2016 तक राज्य में केवल 1.18 लाख हैक्टेयर में ही ग्वार सीड की बुवाई हुई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 4.88 लाख हैक्टेयर में बुवाई हो चुकी थी। ग्वार सीड की कीमतें चालू सीजन में काफी नीचे रही थी जिसकी वजह से किसानों ने अन्य फसलों की बुवाई को प्राथमिकता दी है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार चालू महीने के दूसरे सप्ताह मंें 4 जुलाई से 10 जुलाई के दौरान देष से 5,613 टन ग्वार गम उत्पादों (ग्वार गम पाउउर, स्पलिट, और मील) का निर्यात हुआ है जबकि इसके पिछले सप्ताह में 6,148 टन ग्वार गम उत्पादों का निर्यात हुआ था। इस दौरान ग्वार गम पाउडर क निर्यात में जहां 22.48 फीसदी की कमी दर्ज की गई वहीं ग्वार मील और ग्वार स्पलिट का निर्यात क्रमषः 50 फीसदी एवं 30.83 फीसदी ज्यादा हुआ है।
इस दौरान जहां ग्वार गम पाउडर के निर्यात सौदे 1,239.61 डॉलर प्रति टन की दर से हुए हैं वहीं ग्वार स्पलिट के निर्यात सौदे 832.96 डॉलर प्रति टन और ग्वार मील के निर्यात सौदे 508.68 डॉलर प्रति टन की दर से हुए हैं।
जोधुपर मंडी में षुक्रवार को ग्वार गम पाउडर के भाव 7,150 रुपये प्रति क्विंटल और ग्वार सीड के सौदे 3,725 रुपये प्रति क्विंटल की दर से हुए। गंगानगर मंडी में ग्वार सीड के भाव 3,600 रुपये प्रति क्विंटल रहे। राजस्थान में आई बुवाई में कमी के कारण इस समय स्टॉकिस्टों की मांग अच्छी बनी हुई है जिससे भाव में तेजी आई है, हालांकि ग्वार गम पाउडर की निर्यात मांग कम है इसलिए भाव में एकतरफा तेजी की उम्मीद कम है।..................आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: