कुल पेज दृश्य

29 जुलाई 2016

नई इलायची की आवक में देरी की आषंका

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू सीजन में इलायची की नई तुड़ाई में एक महीने की देरी की आषंका है जबकि त्यौहारी सीजन होने के कारण आगामी दिनों में इसकी खपत बढ़ेगी। ऐसे में इलायची की कीमतों में आगामी दिनों मंे 50 से 100 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी आने की संभावना है।
कुमली मंडी में 8 एमएम इलायची का भाव 1,120 से 1,140 रुपये, बोल्ड क्वालिटी का भाव 1,230 रुपये, 7 एमएम की इलायची का भाव 840 से 860 रुपये और 6 एमएम की इलायची का भाव 680 से 720 रुपये प्रति किलो रहा।
प्रमुख उत्पादक राज्य केरल के इदुक्की जिले में अप्रैल-मई में मौसम प्रतिकूल रहने का असर इलायची की पैदावार पर पड़ेगा। हालांकि चालू सीजन में कुल पैदावार का अनुमान आंकलन अगस्त महीने में ही आयेगा। नीलामी केंद्र पर 29 जुलाई को इलायची की दैनिक आवक 18,429 किलो की हुई तथा नीलामी में 14,781 किलो की बिक्री हुई। नीलामी में इलायची का भाव 775 से 1,062 रुपये प्रति किलो रहा।
वित्त वर्ष 2015-16 में देष से 5,500 टन इलायची का निर्यात हुआ है जबकि मसाला बोर्ड ने निर्यात का लक्ष्य 3,500 टन का रखा था। इसके पिछले वित्त वर्ष 2014-15 में निर्यात 3,795 टन का हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय इलायची का भाव 14.58 डॉलर प्रति किलो है जबकि पिछले महीने इसका भाव 14.52 डॉलर प्रति किलो था।.......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: