कुल पेज दृश्य

10 अगस्त 2016

कर्नाटका में लालमिर्च की बुवाई पिछड़ी

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू खरीफ में जहां आंध्रप्रदेष में लालमिर्च की बुवाई के क्षेत्रफल में बढ़ोतरी हुई है वहीं, कर्नाटका में बुवाई पिछे चल रही है। राज्य के कृषि निदेषालय के अनुसार अभी तक राज्य में 19,713.2 हैक्टेयर में ही लालमिर्च की बुवाई हो पाई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 46,047.70 हैक्टेयर में बुवाई हो चुकी थी। राज्य में खरीफ में लालमिर्च की कुल बुवाई 68,100 हैक्टेयर में होती है। अभी तक हुई बुवाई में धारवाड़ में 5,086 हैक्टेयर में, हावेरी में 3,180 हैक्टेयर में और चिकमंगलूर में 2,112 हैक्टेयर में लालमिर्च की बुवाई हुई है।...........आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: