कुल पेज दृश्य

16 अगस्त 2016

मूंगफली दाने के निर्यात में हुई बढ़ोतरी

मूंगफली की पैदावार में बढ़ोतरी का अनुमान
आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष 2016-17 के पहले तीन महीनों अप्रैल से जून के दौरान मूंगफली दाने के निर्यात में मूल्य के हिसाब से 40.15 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल निर्यात 1,314.28 करोड़ रुपये का हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 937.74 करोड़ रुपये मूल्य का मूंगफली दाने का निर्यात हुआ था।
एपीडा के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2016-17 के पहले दो महीनों अप्रैल से मई के दौरान मूूंगफली दाने का निर्यात 94,400 टन का हुआ है जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 89,298 टन का निर्यात हुआ था।
चालू फसल सीजन 2016-17 में देष में मूंगफली की पैदावार बढ़कर 50 लाख टन होने का अनुमान है जोकि प्रारंभिक अनुमान की तुलना में 4 लाख टन ज्यादा है। यूएसडीए के अनुसार चालू खरीफ में हुई अच्छी मानसूनी बारिष से मूंगफली की बुवाई में तो बढ़ोतरी हुई ही है, साथ ही प्रति हैक्टेयर उत्पादकता बढ़ने के कारण मूंगफली की पैदावार में बढ़ोतरी होगी। फसल सीजन 2015-16 में 44.7 लाख टन मूंगफली का उत्पादन हुआ था।.............आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: