कुल पेज दृश्य

20 अगस्त 2016

दाल के खुदरा कारोबारियों पर कसेगा शिकंजा

दाल के खुदरा कारोबारियों पर शिकंजा कसा जाएगा। खुदरा कारोबारियों पर 30 फीसदी तक मुनाफा कमाने का मामला सामने आया है। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई में दाल की थोक कीमत और खुदरा कीमत में 30 फीसदी तक का अंतर सामने आया है। दाल की थोक कीमत और खुदरा कीमत में सबसे कम अंतर 7-8 फीसदी कोलकाता में पाया गया। महंगाई को लेकर आज कंज्यूमर अफेयर्स सचिव और राज्यों के सचिवों की बैठक हुई। जिसमें राज्यों ने खुदरा कारोबारियों पर सख्ती का भरोसा दिलाया।  बैठक में त्यौहारी सीजन के दौरान कीमतों पर काबू पाने के लिए सख्त कदम उठाने का फैसला लिया गया और डब्बा बंद खाने के सामान की कीमतों पर काबू पाने की रणनीति भी बनाई गई। इस बैठक में त्यौहारी सीजन में खाने के मिलावटी सामान पर काबू पाने की भी रणनीति बनाई गई।

कोई टिप्पणी नहीं: